Gwalior News: Superintendent of Narcotics Bureau committed suicide

नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक ने की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक सेल्वा मुर्गन ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मुर्गन ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पिया। इसी के साथ उन्होंने सल्फास पीने के बाद नींद की गोलियां भी खाई परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई। आत्महत्या करने के बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुर्गन ने सल्फास खा लिया था। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसी के साथ परिजनों ने भी अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं बताया है। मुर्गन 31 मई को भी अपनी पत्नी से विवाद होने के बाद रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक विवाद के कारण पिछले लंबे समय से मानसिक तनाव झेल रहे थे, इसलिए आशंका का जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें, अधीक्षक सेल्वा ने 4 अक्टूबर को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास पीकर और नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, उसके बाद नारकोटिक्स अधीक्षक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां शनिवार रविवार की दरमियानी रात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, थाना मुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटनाक्रम को विवेचना में ले लिया है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लगा सका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें