
कार के बोनट पर चढ़कर बैठी 90 साल की बुजुर्ग महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन के अशोक नगर में शुक्रवार की दोपहर एक हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधा घंटे तक चलता रहा। उसमें एक बुजुर्ग महिला एक चलती कार के बोनट पर बैठ गई, जिसमें उसकी बेटी और नातिन सवार थे। वृद्धा इस कार को आगे बढ़ने देना नहीं चाहती थी और बार-बार कार में बैठी बेटी और नातिन को यहीं रुकने की बात कह रही थी। सड़क से गुजर रहे अन्य यात्रियों को यह पूरा मामला पेचीदा लग रहा था। इसीलिए कुछ लोगों ने इसके वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर साझा कर वायरल भी कर दिए।
अकेले छोड़कर जाने से नाराज हुई बुजुर्ग महिला
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला थाना माधवनगर क्षेत्र के अशोक नगर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली 90 वर्षीय वृद्धा से मिलने के लिए कुछ दिनों पहले उनकी बेटी आष्टा से उज्जैन आई थी। बेटी और मां अब तक तो साथ-साथ रह रहे थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह जब उनके नातिन निक्की अपनी मां को लेने उज्जैन आई तो 90 वर्षीय बुजुर्ग नानी नाराज हो गई। उसके बाद बुजुर्ग नानी निक्की की कार पर चढ़ गई।
पता चला कि बुजुर्ग महिला का कहना था कि वह अपनी बेटी को आष्टा जाने देना नहीं चाहती है। लेकिन उनकी नातिन निक्की उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जा रही है। लगभग आधे घंटे तक अशोकनगर में यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लेकिन बाद में कार में बैठी निक्की और उसकी मां तेजी से कार चलाकर यहां से रवाना हो गए।
लोगों से की वीडियो वायरल न करने की अपील
इस मामले में जब पड़ताल की गई तो निक्की की मां का एक वीडियो भी सामने आया है। उसमें वह यह कहती नजर आ रही है कि उसकी 90 वर्षीय मां का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वह अपने परिवार वालों के साथ मारपीट भी करती है। इस बात की जानकारी पड़ोसियों के साथ ही परिवार के लोगों को भी है। उसने कहा कि आज सुबह भी उन्हें कुछ ऐसी ही धुन सवार हुई, जिसके कारण वह मुझे आष्टा भेजना नहीं चाहती थी। महिला ने कहा कि मेरी बेटी निक्की की परीक्षा है जिसके कारण मुझे यहां आना पड़ा। उसने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को वायरल न करें।