Ujjain rape victim's health is fine, celebrated her birthday in the hospital.

एमटीएच अस्पताल
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती उज्जैन में रेप की पीडि़ता का स्वास्थ्य अब धीरे धीरे ठीक हो रहा है, हालांकि अभी भी वह अपने साथ हुई घटना से सहम जाती है। मनोचिकित्सक भी उसका इलाज कर रहे है। उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अस्पताल के स्टाॅफ ने उसका जन्म दिन मनाया।

इस दौरान वार्ड को गुबारों से सजाया गया। नाबालिग को हादसे से उबारने के लिए अस्पताल का स्टाॅफ अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों बच्ची को नए कपड़े भी दिए गए थे।

रेप की घटना के बाद उज्जैन से बच्ची को सप्ताहभर पहले इंदौर के एमटीएच अस्पताल में शिफ्ट किया गया। यहां बच्ची के आपरेशन के बाद टांके लगाए गए। फिलहाल उसे सप्ताहभर अस्पताल में रहना होगा। अस्पताल में बच्ची का परिवार भी था, लेकिन बच्ची से मुलाकात के बाद परिवारजनों को सतना भेज दिया गया।

परिजनों ने जब डाक्टरों को बच्ची का जन्मदिन होने की बात बताई तो फिर वार्ड को गुबारों से सजाया और बच्ची से केक कटवाया गया। यह माहौल देख बच्ची खुश नजर आई। डाक्टरों ने बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है और उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हादसे को भुलाने के लिए नर्स और डाक्टर उससे हंसी मजाक भी करते है। वह स्टाॅफ घुल मिल गई है।

अभी नहीं हुए बयान

रेप के बाद पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है,लेकिन अभी धारा 164 में बच्ची के बयान नहीं हो पाए है। पुलिस अफसर भी उसके पूरी तरह ठीक होने का इंतजार कर रहे है। सप्ताहभर के बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। उसके बाद उज्जैन पुलिस उसके बयान हो सकते है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें