MP Election BJP workers in Ujjain says If candidate from Depalpur is not changed then situation will be cleare

बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में टावर चौक से भारतीय जनता पार्टी के लोक शक्ति भवन कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पैदल जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के शहर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी से मुलाकात कर देपालपुर विधानसभा में लोकल प्रत्याशी को टिकट देने को लेकर अपनी बात रखी और बाहरी प्रत्याशी को टिकट न देने को लेकर अनुरोध किया। 

इस पर हिंदू समाज और जबरेश्वर सेना कार्यकताओं को आश्वासन दिया गया। जोशी ने कहा, मैं आपकी बात पार्टी के सामने रखूंगा। उज्जैन जिले के सार्वभौम हिंदू समाज और जबरेश्वर सेना के सैकड़ों कार्यकताओं ने उज्जैन बीजेपी लोक शक्ति भवन का घेराव किया। कपिल पटेल ने बताया, राजेंद्र चौधरी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, जिस विषय को लेकर भगवा आतंकवाद हिंदू आतंकवाद के नाम पर भारतीय जनता पार्टी केंद्र से लेकर राज्य तक अपनी सरकार बनाई, उसकी आत्मा जानने वाले मालेगांव बम ब्लास्ट, समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट के आरोपों से मुक्त होकर हिंदुत्व के लिए समरसता का कार्यक्रम खड़ा करने वाले देपालपुर विधानसभा में ऐसे हिंदू योद्धा को भारतीय जनता पार्टी ने दरकिनार करके शिवराज अपने जाति के व्यक्ति को टिकट देकर वंशवाद जातिवाद को बढ़ावा दिए हैं। 

उन्होंने कहा, स्थानीय उम्मीदवार को दरकिनार किया है, जो कि वहां का मुद्दा देपालपुर विधानसभा में स्थानीय का मुद्दा पूरा जोर-शोर से हैं और मनोज पटेल वहां से 60 किलोमीटर दूर से आते हैं। शिवराज जी की भाई साहब के प्रति विश भावना को देखते हुए भाई साहब की मालवा क्षेत्र में व्यक्तिगत टीम है और उसमें उज्जैन जिले की विशेष टीम है। 

उज्जैन दक्षिण, घटिया, महिदपुर, नागदा खाचरौद और तराना विधानसभा में 50,000 वोटर हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी अपना देपालपुर वाला निर्णय नहीं बदलती है तो निश्चित ही मालवा से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इस दौरान डॉ राहुल, जितेंद्र चौधरी, कपिल पटेल, अंकित चौबे, गोलू माली, गौरव गेहलोत, मनोहर जी आंजना, धारा सिंह पवार, कुलदीप सवारियां, प्रकाश मालवीय, मान सिंह गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, भरत चौधरी, गुड्डू वाल्मीकि और जबरेश्वर सेना के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें