
आईएएस राजीव शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुनाव से पहले वीआरएस का आवेदन देने वाले शहडोल कमिश्नर 2003 बैच के आईएएस राजीव शर्मा काे राज्य शासन ने हटा दिया है। उनको भोपाल मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने डेढ़ माह पहले वीआरएस के लिए आवेदन दिया है, उनका आवेदन स्वीकृति के अंतिम चरण में है। शर्मा के वीआरएस के आवेदन देने की खबर बाहर आने के बाद उनके भिंड से चुनाव लड़ने की कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि शर्मा ने चुनाव लड़ने की बात से इंकार किया है। शर्मा ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने की बात कही हैं। इस बीच बुधवार को राज्य शासन ने उनको शहडोल कमिश्नर के पद से हटा कर मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया है। वहीं, उनकी जगह पर रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी को शहडोल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।