Income tax raid at GD Baheti in Indore team came from Uttar Pradesh

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


कृष्णा फूड्स पर देशभर में आयकर की कार्रवाई चल रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कृष्णा फूड्स के यहां छापामार कार्रवाई हुई। इसी कड़ी में इंदौर और देवास में भी आयकर विभाग उत्तर प्रदेश की टीम सर्चिंग के लिए पहुंची है। इंदौर के 14/1 न्यू पलासिया प्रिंस स्क्वैयर में जीडी बाहेती के यहां दो अलग-अलग टीमों ने छानबीन की। यहां पर जीडी बाहेती के दो फ्लैट हैं, फ्लैट नंबर 102 और 202, दोनों ही जगह सर्चिंग की गई है। 

लोकल पुलिस को साथ लेकर पहुंचे

उत्तर प्रदेश इनकम टैक्स की टीम इंदौर पहुंची और उन्होंने लोकल पुलिस को साथ में लिया। इसके बाद दोनों ही टीमें पलासिया स्थित इमारत पहुंचीं। जानकारी मिली है कि जीडी बाहेती की मक्सी रोड देवास पर जीडी फूड्स नाम से एक यूनिट है। इंदौर में उनका निवास है। 

दस्तावेज जप्त किए

आयकर की टीम ने फ्लैट से कई जरूर दस्तावेज जप्त किए और यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस बाद में भी संबंधित लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए बुला सकती है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *