cousin sister adamant to marry each other families in confusion regarding homosexual relationship Farrukhabad

शादी की जिद पर अड़ी मौसेरी बहनें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में मौसेरी बहनें आपस में विवाह करने की जिद्द पर अड़ गईं। परिजनों के विरोध करने पर एक बहन ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस के समझाने पर भी दोनों बहनें नहीं मानी। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई।

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 31 वर्ष की युवती को दूसरे गांव निवासी 26 वर्ष की मौसेरी बहन से पांच साल पहले प्रेम हो गया था। दोनों बहनों के प्रेम के बारे में परिजन अंजान बने रहे। बुधवार को दोनों बहनें आपस में शादी करने की जिद्द को लेकर परिजनों के सामने अड़ गईं। 

परिजनों ने दोनों को समझाकर समलैंगिक विवाह करने का विरोध किया। इस पर एक युवती ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी पर ताजपुर चौकी इंचार्ज सुनील सिसौदिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों से बातचीत करने के बाद दोनों परिवारों के लोगों से जानकारी ली। 

पुलिस व परिजनों के कई घंटे समझाने के बाद भी मौसेरी बहनें एक साथ शादी करने की बात पर अड़ी रहीं। दोनों एक-दूसरे के लिए कसमें खा रही थी। ऐसे में पुलिस दोनों को कोतवाली बुला लाई। कोतवाल अमर पाल सिंह ने बताया कि मौसेरी बहनें समलैंगिक विवाह करने की जिद कर रही हैं। परिजन विरोध कर रहे हैं। पूरे मामले में जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *