MP Election 2023: If complaint of code of conduct violation is received on C-Vigil app, action will be taken w

भारत निर्वाचन आयोग

विस्तार


भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लघन की शिकातयों पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई के लिए सी-विजिल मोबाइल एप बनाया है। इस एप से कोई भी नागरिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दे सकेंगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही एप एक्टिव हो जाएगा। इस एप पर कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन के फोटो और वीडियो बना कर शिकायत भेज सकता है। इस शिकायत की 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। 

ऐसे भेज सकेंगे शिकायत 

सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत सबसे पहले जिला निर्वाचन कंट्रोलर के पास जाएंगी। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद उसे फ्लाइंग स्क्वॉड के पास भेजा जाएगा। टीम शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मिले निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप पर कोई भी नागरिक 20 मीटर के अंदर से लिए फोटो और वीडियो अपलोड कर सकेगा।  

2018 में मिली थी 3990 शिकायतें 

सी विजिल एप 2018 के चुनाव में लांच किया गया था। इस एप के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को विधानसभा चुनाव में 3990 शिकायतें प्राप्त हुई थी। एप पर शिकायत के लिए पैसा बांटना, पेड न्यूज, शराब बांटना, बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, वाहन का उपयोग काफिले में करना, मतदान के दिन मतदाताओं को प्रभावित करने जैसे अन्य विकल्प एप में उपलध रहेंगे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *