Saddam has also bought a flat in Dubai with black money of mafia Atiq and Ashraf

सद्दाम, अतीक और अशरफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


माफिया अतीक और अशरफ की काली कमाई से सद्दाम ने दुबई में भी फ्लैट खरीदा है। अतीक के वकील सौलत हनीफ से पूछताछ में यह बात सामने आई है। प्रयागराज पुलिस इस मामले में सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

अतीक-अशरफ देश के विभिन्न राज्यों में बोगस कंपनियां बनाकर काली कमाई का निवेश करते थे। बताते हैं कि जानकारों ने दोनों भाइयों को दुबई में निवेश करने की सलाह दी थी। तब सद्दाम ने अतीक-अशरफ के रुपये से दुबई में फ्लैट खरीदे थे। इन फ्लैट्स का किराया सद्दाम ही लेता रहा है। 

जो लोग दुबई में रियल स्टेट कारोबार में निवेश करते हैं, उन्हें वीजा नियमों में ढील दी जाती है। इस वजह से भी सद्दाम ने दुबई में निवेश किया है। प्रयागराज पुलिस ने सौलत हनीफ को रिमांड पर लिया था तो उसने बताया कि सद्दाम ने दोनों भाइयों के करोड़ों रुपये दुबई में निवेश किए हैं। सद्दाम को अतीक-अशरफ की बेनामी संपत्ति के बारे में भी पूरी जानकारी है। 

सद्दाम बहन जैनब के साथ मिलकर कुछ संपत्ति बेचना चाहता था। इस बारे में उसकी कई बिल्डरों से बात भी हुई थी, लेकिन खरीद-फरोख्त से पहले बरेली एसटीएफ ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस सद्दाम को रिमांड पर लेकर अतीक-अशरफ की संपत्ति के बारे में पता करेगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें