MP Election 2023 CM Shivraj sought opinion from public regarding contesting elections public gave this short a

सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उम्मीदवार के तौर पर मैदान में नजर आएंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। इसके जवाब का इंतजार प्रदेश की पूरी जनता को है, लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं। आज खुदकी विधानसभा बुधनी एक गांव में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ये सवाल पूछा। उन्होंने भाषण देने से पहले कहा कि आप बताइए चुनाव लडू या नहीं लडू इस पर जनता ने हां में जवाब दिया।

कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जब आप चुनाव लड़ते हैं तो जनता की राय बहुत जरूरी होती है और अब जब जनता ने कह दिया है तो जरूर चुनाव लडूंगा। गौरतलब मुख्यमंत्री मंगलवार को बुधनी विधानसभा के ग्राम सातदेव में पातालेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां पातालेश्वर मंदिर के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य मंदिरों के जीर्णोद्धार का भी शिलान्यास किया।

अब तक घोषित नहीं हुआ नाम

इधर, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रह्लाद पटेल फग्गन सिंह कोलस्ते राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सांसद गणेश सिंह रीति पाठक राकेश सिंह उदय रावत प्रताप सिंह जैसे दिग्गजों के नाम है। पार्टी अब तक कुल 79 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। अभी सीएम शिवराज का प्रत्याशी के तौर पर किसी भी विधान सभा से नाम सामने नहीं आया है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं।इनमें एक चर्चा ये भी है कि शिवराज चुनाव लडेंगे की नहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें