संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Tue, 03 Oct 2023 10:06 AM IST

घटना के बाहर जुटी ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव बड़गांव में सोमवार शाम को विवाहिता शशिबाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव बेड पर पड़ा मिला। बेड पर ही 315 बोर का अवैध हथियार (पौनिया) भी पड़ा था। पुलिस इसे हत्या मान रही है और कई पहलुओं से जांच में जुट गई है। देर शाम शशिबाला के चाचा हरपाल ने विवाहिता के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि विवाहिता का पति सोमवार को अपनी भेड़-बकरी चराने गया था। घर पर उसका छोटा भाई था। भाई के मुताबिक वह बाहर से जब घर लौटा तो देखा कि उनकी भाभी शशिबाला का शव कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और पास में पौनियां पड़ी थी। दुर्वेश की सूचना पर कई लोग इकट्ठे हो गए।
ये भी पढ़ें- UP: साली ने बनाया पेट दर्द का बहाना, जीजा ने किया दवा दिलाने का ड्रामा, फिर रात में हुआ कुछ ऐसा घरवाले परेशान
एक घंटे बाद दी पुलिस को सूचना
शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया। परिवार वालों ने एक घंटे तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। अन्य लोगों की सूचना पर काफी देर बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने शशिबाला के पति को बुलाया और अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद आंवला सीओ दीपशिखा, कोतवाल राजेश कुमार और चौकी प्रभारी पुलिस के साथ गांव पहुंचे और जानकारी रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव परम में मृतका के मायके वालों को दी।