Ujjain: PM Modi will inaugurate the industrial area Vikram Udyogpuri today

उद्योगपुरी का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोमवार (2 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन का लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में कार्यकारी संचालक एमपी आईडीसी राजेश राठौड़ ने बताया है कि भारत शासन की महत्वपूर्ण परियोजना दिल्ली मुंबई कॉरिडोर के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का विकास उज्जैन एवं देवास के मध्यउज्जैन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर 458.60 हेक्टर भूमि पर विकसित किया गया हैl

उन्होंने बताया कि यहां पर राज्य के विविध आर्थिक परिवेश को गतिशील किए जाने के उद्देश्य से औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के साथ-साथ आवासीय,व्यावसायिक एवं एवं सार्वजनिक इकाईयों के भूखंड स्थापित किए गए हैंl उन्होंने बताया कि इन उक्त औद्योगिक क्षेत्र में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषध विभाग के सहयोग से मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित किया जा रहा हैl वर्तमान में 39 इकाईयों की 363.87 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु आवंटित की जा चुकी है, जिसमें लगभग 4200 करोड़ का निवेश तथा 11550 रोजगार सृजन प्रस्तावित हैंl यहां पर प्रमुख रूप से स्थापित होने वाली इकाईयां पेप्सीको इंडिया, अमूल,आर्शीवाद पाइप्स, सिंबायोटिक लाइफ, कर्नाटक एंटीबायोटिक, यशोदा लिनन एवं श्रीनिवास फार्मा प्रमुख हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, साथ ही उद्योगों का जाल बिछ जाएगा। विक्रम उद्योगपुरी का लोकार्पण उज्जैन अंचल के औद्योगिक विकास और रोज़गार सृजन के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक क्षण है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *