PM Narendra Modi opened the box of gifts in gwalior, know who will benefit from development projects

ग्वालियर में पीएम मोदी का स्वागत करते सीएम शिवराज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्वालियर में थे। उन्होंने यहां जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास किया। 2 लाख 21 हजार पीएम आवासों का “गृह प्रवेशम्” एवं पीएम आवास (शहरी) में 1355 आवासों व अन्य इकाइयों का किया “लोकार्पण” किया। 

ग्वालियर दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और डबल इंजिन सरकार का फायदा बताया। पीएम ने ग्वालियर में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, इंदौर-ग्वालियर-श्योपुर की 3 जल जीवन मिशन परियोजनाएं, आईआईटी इंदौर छात्रावास एवं अन्य भवन 9 शहरों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया। साथ ही दिल्ली-वडोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ग्वालियर, रतलाम परियोजनाएं विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन तथा आईआईटी इंदौर अकादमिक भवन, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर, 38 किमी वाली ग्वालियर-सुमावली रेलवे लाइन परिवर्तित आमान का लोकार्पण किया। 

19 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं से मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को मिलेगा यह लाभ…

  • 1. मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, इंदौर विभिन्न परिवहन सेवाओं की एकीकृत सुविधा के निर्माण से औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन एवं 15 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गारों का सृजन
  • 2., दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा, रोज़गार के अवसरों का सृजन एवं बेहतर कनेक्टिविटी से किसानों को लाभ
  • 3. राष्ट्रीय राजमार्ग 144 किमी लंबी सड़कों के निर्माण से सुगम यातायात एवं सुरक्षित आवागमन संभव, किसानों को उपज के विक्रय में सुविधा
  • 4. विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन 1132 एकड़ में बहु उत्पाद औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए सुविधाओं के विकास से निवेश को बढ़ावा
  • 5. अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर, ग्वालियर विकास के सक्षम वातावरण के साथ दिव्यांग बच्चों को खेलों में प्रोत्साहन और प्रशिक्षण के अवसर
  • 6. जल जीवन मिशन परियोजनाएं ग्वालियर और श्योपुर जिलों के 723 गांवों को स्वच्छ जल, वर्ष 2025 तक 1 करोड़ 19 लाख ग्रामीण घरों में तल से जल का लक्ष्य
  • 7. क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक,9 शहरों के शासकीय अस्पतालों में कुल 450 बिस्तरों की बढ़ोत्तरी से चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि
  • 8. ग्वालियर-सुमावली रेलवे आमान परिवर्तन 38 कि.मी. आमान परिवर्तन एवं नई यात्री ट्रेनों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र सीधे रेल सेवा से जुड़ेंगे, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं तक पहुंच होगी आसान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें