
INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
चुनावी शंखनाद सभा में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि अब वे बड़े नेता बन गए हैं जनता के हाथ कैसे जोड़ेंगे। उनके इस बयान पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने उनकी तुलना रावण से की है। आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इतना घमंड अच्छा नहीं है, जनता सब देख रही है। इस पर विजयवर्गीय ने शुक्ला को बच्चा कहा। उन्होंने कहा कि वह गंभीर व्यक्ति नहीं है। उनकी बातों का जवाब देने की भी जरूरत नहीं है।
संजय शुक्ला ने कहा मैं कोरोना में मरने से नहीं डरा, हर समय जनता के बीच रहा
संजय शुक्ला क्षेत्र क्रमांक एक से कांग्रेस विधायक हैं। अभी भाजपा ने यहां से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है। संजय शुक्ला ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि मैंने कोरोना के समय में भी जान की परवाह नहीं की। दिनरात जनता के बीच जाकर काम किया। आज मेरी मेहनत का ही परिणाम है कि भाजपा को राष्ट्रीय नेता को मेरे सामने चुनाव में उतारना पड़ा। मैं कभी नहीं डरता। वो बड़े नेता हैं। बड़े लोग हैं, बड़ी बातें करते हैं। वो कहते हैं किसी के हाथ-पांव नहीं पड़ना। मैं छोटा हूं, मैं हमेशा पैर पड़ना चाहूंगा। ये उनको सीखना है कि बड़ों के पैर कैसे पड़ना चाहिए। काम कैसे करना चाहिए, क्योंकि जिंदगी में मां-बाप और बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा लेना चाहिए। रावण का घमंड नहीं चला तो हमारे कैलाशजी का घमंड भी नहीं चलेगा। मैं चाहता हूं जनता भगवान है, जनता का आशीर्वाद नहीं लेंगे तो जनता आपको घर भेज देगी। संजय शुक्ला ने कहा कि वे यहां से एक लाख वोटों से जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन जनता मुझे इससे भी अधिक वोटों से जिताएगी। मैंने बेटे की तरह अपने क्षेत्र की जनता की सेवा की है।
संजय शुक्ला गंभीर नहीं, बच्चों की बात का जवाब नहीं देना
संजय शुक्ला के बयान के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बच्चों की बात का जवाब मुझे नहीं देना, वह कुछ भी बोलते हैं। वह गंभीर व्यक्ति नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में यह भी दावा किया था कि क्षेत्र में पांच साल में कुछ भी विकास नहीं हुआ है और भाजपा को इसका फायदा मिलेगा। हम एक लाख वोटों से जीतेंगे और क्षेत्र में विकास करवा कर दिखाएंगे।