MP Election 2023: Kamal Nath said – Forces challenging the country's values and Constitution have become mor

कमलनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गांधी जी-शास्त्री जी की जयंती का महत्व यूं तो सच्चाई और ईमान के प्रतीक के रूप में सदैव ही रहा है। इस साल इसका महत्व बीते हुए सालों के मुकाबले सबसे ज्याद है, क्योंकि जब से देश आजाद हुआ है। तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों, संविधा व भाईचारे को चुनौती देने वाली ताकतें इतनी सक्रिय नहीं हुई, जितनी अब हुई हैं।  

देश की एकता विरोधी ताकतों को हराएंगे 

कमलनाथ ने आगे लिखा कि हमारे देश की अनूठी खासियत यह है कि ये शांत रहते हुए भी गांधी जी की तरह सही समय पर अपने नैतिक-बल के आधार पर एक अहिंसक क्रांति करने की सामर्थ्य रखता है और जीतता भी है। हमारे देशवासियों ने औपनिवेशिक ताकतों से लेकर देश की एकता की विरोधी ताकतों तक का सामना हमेशा इसी सामर्थ्य से किया है और आगे भी करेंगे और आखिरकार उनको हराएंगे भी। 

समय कठिन है और चुनौती बड़ी है

नाथ ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जो मुस्कान उनके चित्रों और चलचित्रों में हम सबने देखी है, उस मुस्कान को आगे भी बचाए-बनाए रखने के लिए हर कांग्रेसी अपने देश से वादा करता है और ये मेरा व्यक्तिगत वचन भी है। समय कठिन है और चुनौती बड़ी है, लेकिन देश के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ी है और जीती भी है… और जीतेगी भी। हर देशप्रेमी के हृदय में, हर सच्चे मन में गांधी जी आज भी जीवित हैं, जीवंत हैं और सदा रहेंगे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें