manjinder singh sirsa indore bjp congress mp election 2023

मनजिंदर सिंह सिरसा
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


राहुल गांधी मध्यप्रदेश में जहां भी सभा करेंगे वहां भाजपा को ही फायदा होगा। हम तो चाहते हैं कि राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाएं ताकि हमें कम काम करना पड़े। ना राहुल गांधी हिंदू हैं ना उनकी माता का धर्म हिंदू है और ना उनके पिता की तरफ से उनका धर्म हिंदू है। इसलिए राहुल गांधी की सभा का भाजपा के पक्ष में बहुत असर पड़ेगा। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को इंदौर में कही। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीरसा ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ जाता है। उन्हें राजनीति करना होती है, तो उन्हें ओबीसी और हिंदू धर्म याद आ जाता है। 

इसलिए मप्र के चुनाव में उतारे बड़े नाम

मप्र में वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सिरसा ने कहा कि भाजपा छोटे से छोटे चुनाव को भी बड़ी गंभीरता से लेती है। कांग्रेस की तरह यह हाली-डे चुनाव नहीं है। कभी बैंकाक हैं तो कभी अमेरिका। 

कांग्रेस ने दंगे करवाए अब मोहब्बत की बात करते हैं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सिरसा ने कहा कि भारत पहले से जुड़ा हुआ है। दरअसल राहुल गांधी खुद अपने आप को जोड़ना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि टू-जी घोटाला, जीजाजी इन सब मामलों में मदद के लिए वापसी की जाए। 10 वर्ष कांग्रेस सत्ता में रही। राहुल गांधी को वहां मोहब्बत दिखाना थी। कांग्रेस पर हमला करते हुए सिरसा ने कहा कि कत्लेआम करने वाले मोहब्बत की बात करते हैं। भागलपुर में दंगे कराने वाले मोहब्बत की बात करते हैं। मोहब्बत दुकानों पर नहीं मिलती है। यह राहुल गांधी का बचपना है। उन्हें तो यह भी नहीं पता कि कौन सी चीज कहां मिलती है। दुकानों पर सामान मिलता है। मोहब्बत दिलों में मिलती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *