
मोदी
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी आज ग्वालियर जिले के दौरे पर आए। इस चुनावी साल में पीएम मोदी पहले बार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर रहा। इस तरह से पीएम ने यहां चुनावी अभियान का आगाज किया। दरअसल, यह इलाका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है। इसके साथ ही यह इस समय राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है।
राज्य में साल के अंत में चुनाव है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के ग्वालियर क्षेत्र के दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इस बीच जानना जरूरी है कि ग्वालियर का सियासी समीकरण क्या है? भाजपा इस क्षेत्र पर इतना फोकस क्यों कर रही है? 2018 में इस इलाके में क्या नतीजे रहे थे? प्रधानमंत्री मोदी के ग्वालियर दौरे के मायने क्या? आइये जानते हैं…