MP Election: Police stopped Congress's Save Democracy march in Lambakheda, Digvijay Singh reached

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आदिवासी समाज के लोगों की लोकतंत्र बचाओ पैदल यात्रा को सोमवार को पुलिस ने भोपाल के करोंद के पास लांबाखेड़ा में रोक दिया। यात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस पर यात्रा को आगे बढ़ने से रोकने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। हालांकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने यात्रा को आगे बढ़ने दिया। 

लोकतंत्र बचाव यात्रा में शामिल वकील सुनील कुमार आदिवासी ने बताया कि पुलिस अनुमति नहीं होने समेत अलग-अलग बहाने कर यात्रा को रोक रही थी। इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने यात्रा को आगे बढ़ने दिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि गांधी जयंती पर अहिंसावादी लोगों को रोकने की कोशिश की जा रही है। 

लोकतंत्र बचाव यात्रा की शुरुआत 21 सितंबर को विदिशा से हुई। यात्रा का मंगलवार को अंबेडकर पार्क तुलसी नगर में समापन होना है। इससे पहले रोशनपुरा से यात्रा में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल होना है। वह अंबेडकर पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुनील कुमार ने बताया कि हमारी यात्रा का उद्देश्य आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने कठोर कानून बनाने, आदिवासियों की जमीनों पर दंबगो के कब्जे हटा उनको जमीन वापस दिलाने और दलबदल कानून को कड़ा करने पार्टी से इस्तीफा देने वाले जनप्रतिनिधि पर 6 साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही ईवीएम को चुनाव में बैन करने की है। 

 

  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें