mp election 2023 aap aam aadmi party doctor piyush joshi hunger strike

भूख हड़ताल पर बैठे आप के कार्यकर्ता।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


आम आदमी पार्टी ने तीन दिवसीय भूख हडताल प्रारंभ की है। आज गांधी जयंती से पार्टी ने शहर में बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजनेस नीतियों पर आधारित आंदोलन शुरू किया है। पार्टी की मांग है कि शहर के हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच नए सर्वसुविधायुक्त सरकारी विद्यालय होना चाहिए, हर वार्ड में एक मोहल्ला क्लिनिक होना चाहिए और स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए एक लोकल बिजनेस ऑथोरिटी का गठन होना चाहिए। इन तीनों मुख्य मुद्दों को लेकर प्रदेश प्रवक्ता डॉ पीयूष जोशी जोशी अपने साथियों के साथ भूख हडताल पर बैठे हैं।

विधानसभा चार से हैं दावेदार

डॉ पीयूष जोशी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने इसके कई बैनर और पोस्टर भी छपवा दिए हैं जिसमें वे इन्हीं मुद्दों पर आम आदमी पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। पीयूष जोशी ने कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था जिसे पार्टी ने स्वीकार नहीं किया था। वे अन्ना आंदोलन के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। डॉ पीयूष जोशी के अलावा रानू खान, राधेश्याम धीमान, तरुण माली एवं पूनम खंडेलवाल भी तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार का नारा

आम आदमी पार्टी ने इंदौर में चुनाव लड़ने के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार का नारा दिया है। स्वास्थ्य और शिक्षा हमेशा से ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता पर रहा है लेकिन इस बार इंदौर में व्यापार नीतियों पर भी फोकस किया जा रहा है। 

क्या है लोकल बिजनेस ऑथोरिटी की मांग

पीयूष जोशी ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि व्यापारियों की मांगों को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार ने कई तरह के वादे किए जो आज तक पूरे नहीं किए। यहां तक कि आज तक सिंगल विंडो सिस्टम भी नहीं बना पाए। आज भी व्यापारी अपनी परेशानियों को लेकर दर-दर भटकता रहता है। इंदौर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक पैसा कमाकर देता है लेकिन यहीं के व्यापारियों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती है। हम चाहते हैं इस तरह के सेंटर्स बनाए जाएं जहां पर व्यापारी सीधे अपनी परेशानी बता सके और वहीं पर उसकी परेशानियों का हल हो सके। वह दर-दर भटकता न रहे। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम इन सभी वादों को पूरा करके दिखाएंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें