कोंच। स्वच्छता पखवाड़े में साफ-सफाई का संदेश देने के लिए रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के लिए श्रमदान”” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा रेलवे स्टेशन के आसपास गंदगी देखकर नाराजगी जताई और नगर पालिका को ठीक ढंग से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
स्टेशन पर कूड़ादान न देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई। कहा कि रेलवे स्टेशन के चारों ओर झाड़-झंखाड़ और गंदगी फैली पड़ी है, दूर दराज से आने वाले लोग पहले स्टेशन की हालत देखते हैं इसलिए स्टेशन के आसपास साफ सफाई दिखनी चाहिए। इस दौरान विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ईओ पवन किशोर मौर्य आदि मौजूद रहे। उधर, भाजयुमो द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम धनुताल स्थित काली माता मंदिर इलाके में आयोजित किया गया। इसमें विधायक मूलचंद्र निरंजन मौजूद रहे। चंदकुआं स्थित रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर भी साफ सफाई की व माल्यार्पण किया।
इनसेट
कोंच स्टेशन के कायाकल्प के होंगे प्रयास
कोंच। रविवार को कोंच रेलवे स्टेशन पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अमृत विकास योजना के अंतर्गत वह कोंच स्टेशन के लिए भी प्रयास कर रहे हैं, अभी पहले फेज में ”ए” श्रेणी के स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य चल रहा है, कोंच रेवले स्टेशन ”बी” श्रेणी में आता है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्टेशन मास्टर राजीव तिवारी से व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली।