उरई। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अख्तियार कर लिया है। वह फोन कर लोगों से आवास योजना में नाम होने की बात कहकर गुमराह करते हैं। इसके बाद भोले भाले लोगों को विश्वास में लेकर उनसे अपने खाते में रुपये डलवा लेते हैं। इसके बाद न तो लोगों को आवास मिलता है और न ही रुपये। इस तरह से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से इस तरह के फोन कॉल आने पर सावधान रहने की बात कही है।

एएसपी असीम चौधरी का कहना है कि ऐसे किसी भी फोन करने वाले व्यक्ति के झांसे में न आए। किसी भी कार्यालय से फाइल बनवाने के लिए कोई भी रुपयों की डिमांड कभी नहीं करता है। ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहे।

पांच दिन में आवास दिलवाने के नाम पर ले लिए दो हजार

डकोर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसके पास फोन आया और वह व्यक्ति बोला कि आपकी पत्नी के नाम से आवास आ गया है, लेकिन कागजों में कमी के चलते उनको आवास की किश्त मिलने में दिक्कत हो रही है। कागजों के साथ अगर दो हजार रुपये डाल दें तो पांच दिन में आपके खाते में आवास की किश्त डाल दी जाएगी। युवक के रुपये डालते ही फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नंबर बंद कर लिया।

आवास विकास कार्यालय का कर्मी बताकर किया था फोन

कालपी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसने पास एक अनजान फोन आया कि वह आवास विकास कार्यालय से बात कर रहा है और आपके नाम से आवास आ गया है, जिस पर आप उसके नंबर पर अपने कागजात व पांच हजार रुपये भेज दे, जिससे उसको जल्द ही आवास योजना का लाभ दिलवाया जा सके। जब उसने रुपये देने में अस्मर्थता जताई तो उसने अभद्रता करते हुए फोन काट दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें