संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 03 Oct 2023 12:06 AM IST
उरई। रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त परिजनों ने की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर निवासी नेत सिंह (53) पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज भी चल रहा था। बीमारी से परेशानी व इलाज में हो रहे खर्चे को लेकर वह तनाव में रहते थे। शनिवार की शाम वह परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे । उरई रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे। शव को देखकर उनकी पहचान नेत सिंह के रूप में उसके पुत्र सुशील कुमार ने की। (संवाद)