कालपी। गल्ला मंडी परिसर में विपणन शाखा खाद्य विभाग के बाजरा व धान की सरकारी खरीद के लिए एक अक्टूबर से सरकारी क्रय केंद्र बनाए गए हैं।
क्रय केंद्र की हकीकत को परखने के लिए रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति,सीडीओ भीमजी उपाध्याय,एडीएम संजय कुमार,एसडीएम केके सिंह ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी रिंकू सिंह साहू से केंद्र के संबंध में जानकारी की और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। इ
सके बाद उन्होंने केंद्र में स्थापित बैनर, किसानों के बैठने के लिए स्थान व छाया का अवलोकन किया। इसके साथ ही केंद्र में धर्मकांटा,छनाई व्यवस्था की हकीकत भी देखी। उन्होंने कहा कि केंद्र में स्वच्छता का पूरा प्रबंध किया जाए। इस दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी गोविंद उपाध्याय ,मंडी सचिव रवि पटेल आदि मौजूद रहे।