Gwalior News: Minister Scindia arrived in Deoghar to perform traditional worship of Baba Mansoor Shah

पूजा करते सिंधिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महाराज बाड़ा गोरखी स्थित देवघर में बाबा मंसूर शाह का उर्स पितृ पक्ष के द्वितीय दिन मनाया गया। यहां पहुंचकर ग्वालियर राजघराने के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजपरिवार की परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना की। मान्यता है कि बाबा आज भी फूल गिराकर अपना आशीर्वाद राजपरिवार के मुखिया को देते हैं। सिंधिया लगभग पौन घंटे तक आशीर्वाद के लिए बाबा मंसूर शाह के दरबार में बैठे रहे। लंबे इंतजार के बाद आशीर्वाद स्वरूप गिरे फूल को माथे पर लगाकर पूजा से उठे। 

इस अवसर पर ग्वालियर राजघराने के सरदार, भाजपा नेता के साथ खासी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। लंबे समय बाद, महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनके बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे। देवघर में परंपरागत वाद्ययंत्रों के साथ पूजा की गई। वहीं, ढोली बुआ महाराज ने हरिकथा का वाचन किया। देव घर गोरखी में अर्चना के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया राजवंश की छतरी पर आयोजित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि में शामिल होने के बाद पहुंचे।

यहां उन्होंने पूजाघर में परंपरागत रूप से वस्त्र धारण किए और पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। सिंधिया बाबा की सेवा में बैठे रहे। आशीर्वाद स्वरूप फूल गिरने पर गर्भगृह से बाहर आए। इसके बाद देवघर में मौजूद सरदार व नागरिकों से मुलाकात की। पूजा के बाद सिंधिया ने बाबा मंसूर शाह के उर्स पर पूजा-अर्चना करने के बाद देशवासियों के सुख-समृद्घि और अमन चैन की कामना की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *