
दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सोमवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां वह करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वडोदरा की दूसरी महज 10 घंटे की हो जाएगी। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है।
आइये जानते हैं कि क्या है दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे? इसके खुलने से क्या होगा? यह एक्सप्रेसवे खास क्यों हैं? दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे क्या है?