उरई। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर राठ रोड वृद्धाश्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी ईरज राजा ने बुजुर्गों को शाल उड़ाकर व अंग वस्त्र, चश्मा देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि वृद्ध मजबूत लोकतंत्र के साक्षी हैं।
विधायक ने कहा कि परिवार और समाज में बुजुर्गों का सम्मान होना चाहिए। डीएम ने पांच बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आप बदलते समय सामाजिक, रजनीतिक, आर्थिक समीकरण और देश में प्रदेश औद्योगिकी के क्रमिक विकास के साक्षी है। आप निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और निर्वाचनों को सही मायने में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी बनने के लिए निरंतर प्रगतिशील तंत्र के साक्षी है। आप सदैव की भांति अपना मत अवश्य डालें और युवा पीढ़ी को भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के लिए उदाहरण बने व प्रेरित करें।
डीएम ने सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा को निर्देशित किया कि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण निरंतर किया जाए और स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया जाए। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
100 साल से अधिक के छह मतदाताओं का हुआ सम्मान
माधौगढ़। वृद्ध दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के 100 प्लस मतदाताओं को एसडीएम, तहसीलदार ने शाल व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।
तहसील परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि 100 साल पूरे कर चुके वृद्ध मतदाताओं का सरकार सम्मान कर रही है। इसी के तहत बिजदुआं निवासी भूरी व भिखारी, मदनेपुर निवासी श्याम सुंदर, कन्हरपुरा निवासी पार्वती, निनावली जागीर निवासी पूरन, हमीरपुरा निवासी चंद्रवती को शाल व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि 100 साल पूरे कर लोग ओर पूज्यनीय हो जाते है, इसलिए सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि बूढ़ों का विशेष ध्यान दें। इस दौरान नायब तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार, राजेंद्र दूरबार, विपेंद्र सिंह, मोहनलाल,अभिषेक दूरवार, जितेंद्र राठौर, आदि मौजूद रहे।