Vande Bharat Express going from Varanasi to Delhi stopped at Shikohabad station due to brake binding jam

वंदेभारत एक्सप्रेस में से आ रही आवाज की जांच करती विभागीय कर्मचारियों की टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की शनिवार रात ब्रेक बाइंडिंग जाम हो गई। इसके चलते ट्रेन शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। विभागीय कर्मचारियों की टीम ने ट्रेन में आई कमी को दुरुस्त किया। इसके बाद उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जा रही 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय से चल रही थी। नॉन स्टॉप सुपर फास्ट ट्रेन जब इटावा से होकर गुजरी। तभी उसके पीछे वाले इंजन से पहले वाली बोगी के ब्रेक जाम होने लगे। ब्रेक बाइंडिंग जाम होने के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस की गति भी प्रभावित होने लगी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: आधी रात को बिस्तर पर पत्नी ने कह दी ऐसी बात…हताश पति ने उठाया खौफनाक कदम, दृश्य देख चीख पड़े घरवाले

चालक ने ट्रेन की निर्धारित गति को व्यवस्थित करने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहा। ट्रेन जब शाम 8:37 बजे शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तभी वह कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद रुक गई। चालक ने तत्काल ही घटना की जानकारी से मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला के अधिकारियों को अवगत कराया। 

यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: अस्पताल से घर लौट रहे किशोर को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ दिया दम

अधिकारियों ने विभागीय कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेजकर ट्रेन में आई कमी को सही कराया। विभागीय कर्मचारियों एवं ट्रेन में मौजूद तकनीशियन स्टाफ ने आनन-फानन में ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग को सही किया। जिसके बाद ट्रेन को वरिष्ठ रेल अधिकारियों के आदेशों के बाद सात मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ेंः- आगरा : मिठाई के डिब्बे में घूस लेते पकड़ गया रिश्वतखोर बाबू, विजिलेंस ने घर से बरामद की इतनी नकदी, भेजा जेल

वंदे भारत एक्सप्रेस की पिछली बोगी की ब्रेक बाइंडिंग जाम हो रही थी। वहीं बोगी के नीचे की तरफ से किसी हिस्से से आवाज भी आने की सूचना थी। ट्रेन में आई कमी को सही करने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। -राजेश्वर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, शिकोहाबाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *