
एक अक्टूबर वृद्धजन दिवस पर बुजुर्ग मतदाताओं को किया जाएगा सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बुजुर्ग मतदाताओं में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 23 हजार मतदाता हैं। इन सभी मतदाताओं का निर्वाचन आयोग सम्मान करेगा। उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले 23 हजार मतदाता हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उज्जैन निर्वाचन का अमला एक अक्टूबर को वृद्ध दिवस पर 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान करेगा।
उज्जैन सहायक निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एक अक्टूबर वृद्ध दिवस को 80 वर्ष की उम्र से अधिक उज्जैन जिले के 23 हजार मतदाताओं के घर-घर जाकर सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी सभी मतदाताओं की सहमति लेकर जो मतदाता कार्यालय तक आने में सक्षम हैं, उन लोगों के लिए विभाग की ओर से गाड़ियों की व्यवस्था लाने-ले जाने के लिए की जाएगी। वहीं, कुछ मतदाता ऐसे भी होंगे जो निर्वाचन कार्यालय नहीं आ सकते हैं। उन मतदाता के घर-घर जाकर अधिकारी द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। उज्जैन मुख्यालय के कार्यालय पर 10 मतदाताओं को बुलाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।