Rajasthan: Child dies due to wall collapse of house in Bari Dholpur Woman and child are in critical condition

अस्पताल में मौजूद परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धौलपुर जिले के बाड़ी शहर के सैपऊ रोड़ पर शनिवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 2:30 बजे के मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई। जिसके मलबे के नीचे मां एवं उसके दो बेटे दब गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन नौ साल के बच्चों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मां और दूसरे बेटे की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।

परिजन गुड्डू ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के खांडोली गांव निवासी 35 वर्षीय रजनी अपने पुत्र 8 वर्षीय अंकू एवं 9 वर्षीय बंश के साथ बाड़ी में भाई के यहां श्राद्ध पक्ष में शामिल होने शनिवार को आई थी। बीती रात घर के सभी सदस्य सो गए थे। रात करीब 2:30 बजे के आस पास मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई। जिसके मलबे में तीनों मां बेटे दब गए। घटना से हड़कंप मच गया। परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। जिन्होंने बचाने के लिए चीख पुकार मचाई। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले पड़ोस के लोग भी जाग गए। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मलबे से रेस्क्यू कर बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नौ साल के वंश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां रजनी एवं दूसरे पुत्र अंकु की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर बड़ी सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना को लेकर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दीवार गिरने से बाड़ी शहर में सैपऊ रोड पर हादसा हुआ है। उन्होंने बताया हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। मृतक की मां एवं भाई को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *