Passengers kept refusing, but drunk driver overturned auto in Shivpuri; five people injured

क्षतिग्रस्त ऑटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रेदश के शिवपुरी जिले के रायश्री गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो में आठ लोग सवार थे। वहीं, ऑटो ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और तेज गति से वाहन को पलटा दिया। यह घटना देहात थाना क्षेत्र के रायश्री गांव के पास की है।

जिला अस्पताल में इलाजरत घायलों ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। उसके बाद उसने ऑटो को तेज रफ्तार से चलाया। वाहन में बैठी सवारियों ने ऑटो को तेज रफ्तार से चलाने पर मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना। सवारियों ने ऑटो के ड्राइवर से वाहन को धीमे चलाने की मिन्नतें भी की थीं। लेकिन ड्राइवर नहीं माना और कुछ दूर आगे ऑटो बेकाबू होकर पलटा दिया। सवारियों ने बताया है कि इस बीच ड्राइवर चलते ऑटो से कूद कर भाग भी गया।

एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे में घायल हुए सभी सवारियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो के पलट जाने के बाद वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, ऑटो का ड्राइवर कुछ सवारियों को कोलारस से बैठाकर शिवपुरी की ओर निकला था। इस दौरान ऑटो ड्राइवर ने पड़ोरा चौराहे से कुछ सवारियों और को ऑटो में बैठा लिया। ऑटो में करीब आठ सवारी बैठी हुई थी। तब ऑटो रायश्री गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार आठ लोगों में पांच लोग घायल हुए हैं। जिनमें पचई जाटव पुत्र हल्कू जाटव (65) निवासी पडोरा सड़क, गजेंद्र जाटव पुत्र नीलम जाटव (15) निवासी जगतपुर कोलारस, राजकुमारी आदिवासी पत्नी भागीरथ आदिवासी (45) धरमपुर कोलारस और राजकुमारी की बहन रामकली आदिवासी पत्नी सीताराम आदिवासी (50) धरमपुर कोलारस को अधिक चोटें आईं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *