MP Weather Report: It will rain again in the state from tomorrow

मौसम
– फोटो : amar ujala

विस्तार


प्रदेश में एक नया एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिसके चलते प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल सकता है। नया सिस्टम एक्टिव होने से जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में मध्यम से तेज बारिश होगी। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस नए सिस्टम के कारण शनिवार को बैतूल बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ धार सीधी सिंगरौली रीवा अनूपपुर शहडोल डिंडोरी मंडला बालाघाट जिलों में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है। वहीं रायसेन नर्मदापुरम हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन इंदौर रतलाम उज्जैन देवास सतना उमरिया कटनी जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिवनी पन्ना दमोह सागर जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। बाकी शेष जिलों में मौसम मुख्ता शुष्क रहने का अनुमान है।

इधर, शुक्रवार को भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल उज्जैन नर्मदापुरम रीवा जबलपुर शहडोल ग्वालियर चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। जबकि सागर संभाग के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। 

मध्यप्रदेश में अब तक औसत 37.09 इंच बारिश हो चुकी है जबकि औसत 37.21 इंच बारिश होनी चाहिए। इस हिसाब से बारिश के आंकड़े में मामूली अंतर ही है। पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 3% अधिक बारिश हुई है। नरसिंहपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *