Chief Minister Shivraj said - the role of each worker is necessary to win every seat.

मुख्यमंत्री ने काॅलेज का लोकार्पण भी किया।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वे कैलाश विजयवर्गीय को 43 सालों से जानते है। एक नंबर विधानसभा के एक नंबर कार्यकर्तागणों को एक नंबर नेता मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर सीट पर जीत के लिए एक-एक कार्यकर्ता की भूमिका मायने रखती है। इंदौर के विकास में कभी कमी नहीं आने दी। जब भी इंदौरवासियों को जरुरत होगी,  सरकार हाजिर रहेगी। 

भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने सम्मेलन में कहा कि जिस भी विधानसभा क्षेत्र से संगठन ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया। बाद में वह विकास के लिए पहचानी गई। अब विकास के मामले में एक नंबर विधानसभा क्षेत्र भी एक नंबर होगा।  

कांग्रेस के पास विजन नहीं, नाथ हमेशा खाली खजाने का रोना रोते है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लवकुश चौराहा पर डबल डेकर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला डबल डेकर ब्रिज होगा। इंदौर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए जितने ब्रिजों की जरुरत होगी। उतने बनाए जाएंगे। फिलहाल 23 ब्रिजों पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास के लिए कोई विजन नहीं है। कमल नाथ जब मुख्यमंत्री थे तो खजाना खाली होने का रोना रोते थे। 

 प्रदेश के विकास के लिए हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। जहां चाह है वहां राह है। विकास करना हो तो बहाने नहीं चलते। मुख्यमंत्री ने श्रमिक क्षेत्र में काॅलेज का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा वे स्कीम-140 में बने नए स्वीमिंग पूल का लोकार्पण करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सुविधा युक्त स्वीमिंग पूल के कारण इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में नए खिलाड़ी तैयार होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें