MP Election 2023: Rahul will sound the election trumpet two days before PM's visit, will address the rally in

राहुल गांधी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चुनाव का काउन डाउन शुरू होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने मध्य प्रदेश में अपने दौरे तेज कर दिए है। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एमपी के दौरे पर रहेंगे। राहुल यहां मालवा क्षेत्र में निकाली जा रही जीतू पटवारी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। कालापीपल से कांग्रेस के कुणाल चौधरी विधायक है। राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव अभियान में प्रदेश का पहला दौरा है। इससे पहले राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश आए थे। रैली में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। राहुल गांधी को रिसीव करने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार रात ही इंदौर पहुंचेंगे। शनिवार को राहुल गांधी इंदौर से हेलीकॉप्टर से सीधे कमलनाथ के साथ कालापीपल जाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश के सात दौरे हो चुके है। दो अक्टूबर को ग्वालियर में उनका आठवां दौरा होंगा।  

ओबीसी वोटरों को साधने की रणनीति 

राहुल गांधी अपने पहले दौरे पर ओबीसी वोटरों को साधने को लेकर बात कर सकते हैं। दरअसल भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार के साथ पार्टी प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का मुद्दा भुनाने की रणनीति पर काम क रही है। राहुल गांधी ओबीसी महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में आरक्षण देने और जातीय गणना को लेकर अपनी बात रख सकती है। बता दें प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के समय भी ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उछाला गया था। कांग्रेस ने सरकारी नौकरी में ओबीसी वर्ग का आरक्षण बढ़ा कर 27 प्रतिशत किया था, लेकिन अब यह कोर्ट में लंबित है। प्रदेश में 51 प्रतिशत आबादी ओबीसी वर्ग की है, जिसका 125 विधानसभा सीटों पर सीधा दखल है। ओबीसी वर्ग से 100 के करीब विधायक विधानसभा पहुंचते है। 

जनसभा की तैयारी पूरी 

राहुल गांधी की जनसभा की कालापीपल में तैयारी पूरी हो गई है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और विधायक कुणाल चौधरी जनसभा के आयोजन को मोर्चा संभाले हुए हैं। राहुल गांधी के पर्सनल सिक्योरिटी देखने वाले बी बायजू भी कालापीपल पहुंचें और उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम देखें। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *