– कई मरीजों की खांसी ठीक होने में लग रहे डेढ़ महीने, वेंटीलेटर पर भर्ती करना पड़ रहा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बदलते मौसम के कारण लोगों को वायरल अपनी चपेट में ले रहा है। मरीजों को बुखार के साथ-साथ खांसी भी हो जा रही है। कई मरीजों की खांसी ठीक होने में एक सप्ताह से लेकर डेढ़ महीने तक का समय ले रही है। निमोनिया हो जाने पर वेंटीलेटर पर भी भर्ती करना पड़ रहा है।
इन दिनों वायरल मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों की फिजीशियन ओपीडी में आधे से ज्यादा मरीज वायरल की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. पीके जैन ने बताया कि वायरल में कई मरीजों की सांस की नलियों में संक्रमण हो जाने से खांसी की समस्या हो रही है। कई मरीजों की दो से चार सप्ताह में खांसी ठीक हो रही है। 10 से 15 फीसदी रोगी ऐसे होते हैं, जिनकी खांसी की समस्या दूर होने में डेढ़ महीने भी लग रहे हैं। जिन मरीजों को पहले से खांसी की समस्या, अस्थमा की समस्या होती है, उनका खांसते-खांसते दम फूल जाता है। धूम्रपान के लती लोगों की भी कई-कई हफ्ते खांसते-खांसते सीने की मांसपेशियों में दर्द होने लगता है। रात-रात भर मरीज सो नहीं पाते हैं। उन्होंने बताया कि खांसी के तीन से पांच फीसदी मरीजों को निमोनिया भी हो रहा है। ऐसा फेफड़े में सूजन आने से होता है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के फिजीशियन डॉ. रजत जैन ने बताया कि खांसी की समस्या वाले रोजाना दो-तीन मरीजों को वेंटिलेटर पर भी भर्ती करना पड़ रहा है। ये वो मरीज होते हैं, जो निमोनिया होने पर भी सही से इलाज नहीं कराते हैं।