कदौरा। कान्हा गोशाला कदौरा में एनजीटी टीम ने फर्जीवाड़ा पकड़ा था। इसी मामले डीएम ने सफाई कर्मी व लिपिक निलंबित कर दिया है। वहीं ईओ पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है।
बता दें कि 24 सितंबर को एनजीटी टीम ने कदौरा नगर पंचायत की ओर से संचालित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान भारत सरकार के पूर्व सचिव अनंत कुमार सिंह ने भूसा खरीद में गड़बड़ी पकड़ी थी। नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने सफाई कर्मचारी भारत प्रजापति के खाते में भूसा खरीद के नाम दो लाख 29 हजार का भुगतान किया था।
एनजीटी टीम ने डायरेक्टर नगर विकास जांच के निर्देश दिए थे। डायरेक्टर नगर विकास ने डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। डीएम ने मामले में जांच टीम गठित कर रिपोर्ट अतिशीघ्र देने के निर्देश दिए थे। जांच टीम ने भुगतान संबंधी सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच की तो तस्वीर सामने आ गई है। टीम ने बुधवार को जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी।
डीएम ने लिपिक राधा बल्लभ चतुर्वेदी, सफाई कर्मी भारत प्रजापति को निलंबित करने का आदेश दिया। वही तत्कालीन ईओ पवन किशोर मौर्य एवं पूर्व चेयरमैन जमीर आलम के खिलाफ जांच की रिपोर्ट शासन को भेज दी। नगर पंचायत ईओ वेदप्रकाश यादव ने बताया कि नवंबर 2022 मे हुए भूसा घोटाला में तत्कालीन ईओ पवन किशोर मौर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष, सफाई कर्मी के अलावा एक और व्यक्ति की संलिप्तता उजागर हुई है।