संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 29 Sep 2023 11:52 PM IST
माधौगढ़। बिजली विभाग के एसडीओ के भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में गुस्सा है।जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता कर एसडीओ के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है।
नगर पंचायत कार्यालय के परिसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास, मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी ने संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि एसडीओ बिजली के रवैया से नगर और क्षेत्र की जनता परेशान हैं। एसडीओ द्वारा उपभोक्ताओं को पहले गलत बिल भेजे जाते हैं। उसके बाद सुधार के नाम पर उनसे पैसों की वसूली की जाती है। कभी बिजली चोरी के नाम पर तो कभी शंट मीटर के नाम पर लोगों से अवैध उगाही की जा रही है। जिसको लेकर दो सैकड़ा लोगों ने एफिडेविट और शिकायती पत्र दिए हैं। एई मीटर अनुपम सचान व एसडीओ अभिषेक सोनकर का एक लाख रुपया रिश्वत मांगने का ऑडियो तक साक्ष्य के तौर पर लोगों के पास है। जिसे जिलाधिकारी को दिया जाएगा। शीघ्र ही एई मीटर अनुपम सचान और एसडीओ माधौगढ़ अभिषेक सोनकर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो गांधी चबूतरा पर बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा।