Eight months pregnant wife strangulated to death, husband suspected, there used to be disputes every day, repo

मृतका की फाइल फोटो और घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले के आटा कस्बे में पति ने आठ महीने  की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला है। खेत से घर लौटे सास-ससुर को चारपाई पर बहू का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव निवासी कालका प्रसाद ने बताया कि उसके पुत्र राजेंद्र की शादी वर्ष 2021 में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बेरीकुपरा गांव निवासी बाबूराम की पुत्री राखी के साथ हुई थी। अभी उसके कोई संतान नहीं थी। राखी आठ महीने की गर्भवती थी।

राजेंद्र राखी पर अक्सर शक करता था, जिसको लेकर आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था। राजेंद्र ने कई बार उसका फोन छीनकर देखा कि वह किससे बात करती है। परिजनों को यह पता नहीं था कि झगड़ा इतना बड़ा रूप ले लेगा। घटना की जानकारी उनके नाती और नातिन ने दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें