Kamal Nath came to meet the rape victim, said - incidents like Ujjain tarnish the state.

नाथ दुष्कर्म पीडि़ता से मिलने अस्पताल पहुंचे।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


उज्जैन में हुए दुष्कर्म की पीडि़ता को उपचार के लिए इंदौर में भर्ती किया गया है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ बालिका से मिलने एमटीएच अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डाक्टरों से बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली और वे करीब 15 मिनट तक अस्पताल में रुके।

नाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बालिका की हालत ठीक है, लेकिन मानसिक तौर पर वह हादसे को भूल नहीं पाई है। मनोरोग विशेषज्ञ उसका इलाज कर रहे है। उज्जैन जैसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करती है।इस तरह की घटनाएं रोज होती है और ज्यादातर सामने नहीं आती है।

मैने डाक्टरों से पूछा कि क्या बच्ची को दिल्ली शिफ्ट करने की जरुरत है तो मैने दिल्ली के अस्पतालों में बात कर रखी है,लेकिन डाक्टरों ने कहा कि बच्ची की हालत ठीक हो रही है। नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश महिला अपराध ही नहीं भ्रष्टाचार में भी नंबर वन है। मध्य प्रदेश को एक घोटाला परिवार बना दिया गया है।

राहुल के साथ जाएंगे कालीपिपल की सभा में

कमल नाथ शुक्रवार रात को भी इंदौर पहुंचे गए थे। वे रात को कंडिलपुरा में खदान में डूबे बच्चों के परिजनों से मिलने भी पहुंचे। नाथ शनिवार को कालीपिपल में होने वाली सभा में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जाएंगे। राहुल इंदौर आकर हेलीकाप्टर से सभा स्थल पर जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें