Gwalior Railway Station Know why PM Modi praised Gwalior Railway Station before his Gwalior visit

पीएम मोदी ने की ग्वालियर रेलवे स्टेशन की तारीफ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर दौरे पर आने से पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन अच्छे तरीके से तैयार हो रहा है, जो आम लोगों का सफर बेहद आसान बनाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें हेरिटेज लोक में तैयार हो रही ग्वालियर रेलवे स्टेशन का वीडियो भी दर्शाया गया है।

बता दें कि आगामी दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा है। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि लगभग पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वहीं, विशेष हेलीपैड की व्यवस्था भी की जा रही है। 

ऐसे में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्वालियर में अत्यधिक सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है बहुत खूब! देश भर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अत्यधिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत ही आसान होगा। यह ट्विटर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा डाले गए ट्विटर हैंडल से ग्वालियर के स्टेशन की वीडियो को लेकर किया है।

आपको बता दें कि ग्वालियर का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। कार्य की प्रगति और गति को संभावनाएं जताई जा रही है कि यह कार्य जल्द ही परिपूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो आगामी 2024 में रेलवे स्टेशन एक नए स्वरूप के साथ नजर आएगा। बता दे, ग्वालियर का इतिहास कालीन रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक दिया जाएगा और यह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार होगा, जिसका काम चल रहा है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें