MP News: Ujjain rape case echoed in the jan Akros rally, Surjewala said the shamelessness of the goverment

जनसभा को संबोधित करते सुरजेवाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के घटिया घोसला होते हुए तराना पहुंची। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल थे, उन्होंने जीतू पटवारी को लेकर बाइक पर साथ बैठकर यात्रा की। उसके बाद जीतू पटवारी की ‘जन आक्रोश यात्रा’ तराना पहुंची। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, उज्जैन संगठन प्रभारी शोभा ओझा के साथ विधायक महेश परमार के नेतृत्व में हुई जन आक्रोश सभा को संबोधित करने पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला हेलीकॉप्टर द्वारा तराना पहुंचे। 

जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार, मोदी और शिवराज पर जमकर हमला। उज्जैन के महाकाल लोक के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा नहीं देने पर शिवराज को जिम्मेदार बताया। वहीं, महाकाल की नगरी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना पर भी शिवराज सरकार को घेरा। सुरजेवाला ने कहा कि यह घटना सरकार की बेशर्मी की इंतहा है, उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि मध्यप्रदेश में औसतन आठ दुष्कर्म रोज हो रहे हैं, और बीते दिन यह दर्दनाक हुई। घटना के बाद भी शिवराज, अपने आप को मामा बता कर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, ऐसे असंवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज को एक-एक बात का जवाब देना होगा। दरिंदगी की शिकार मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करने वालों सजा मिलना चाहिए और बच्ची का भरण पोषण देखभाल सरकार द्वारा होना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा सरकार सिर्फ तीन खभों की रह गई है, सरकारी प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार, जो मध्य प्रदेश में चरम पर है। जनाक्रोश यात्रा के नेतृत्व करता जीतू पटवारी भी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा सरकार सिर्फ दो महीने की मेहमान है और अपनी अंतिम सांसें गिन रही है। वहां उपस्थित जनता जनार्दन से सुरजेवाला एवं जीतू पटवारी ने जनसेवक विधायक महेश परमार की मंच से जमकर तारीफ की और आगामी चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील कर जनसमर्थन मांगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें