Ujjain Crime News: Drunkard attacks family with hammer, mother and wife seriously injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन में गुरुवार शाम एक शराबी ने घर में विवाद करते हुए पत्नी और मां पर हथौड़ी से हमला कर दिया। दोनों गंभीर घायल हुई हैं। हमला करने के बाद शराबी भाग निकला था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर में सुरेश पिता भवंरलाल वर्मा किराये के मकान में पत्नी कौशल्या और मां श्यामूबाई के साथ रहता है। बीती शाम नशे की हालत में घर पहुंचा था। नशा कर आने पर पत्नी ने उसे टोका तो सुरेश ने मारपीट शुरू कर दी। बहू के साथ पुत्र को मारपीट करता देख बीच-बचाव के लिए मां श्यामूबाई आ गई।

गुस्से में उसने घर में रखी हथौड़ी से पत्नी और मां के सिर पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर चोट लगने पर लहूलुहान हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग आये तो सुरेश भाग निकला। घायल सास-बहू को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों के बयान दर्ज किये। मामले में घायल कौशल्याबाई के पुत्र यश की शिकायत पर पिता सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कौशल्याबाई ने बताया कि पति काम धंधा नहीं करता है और नशे का आदी हो चुका है। परिवार मूलरूप से बड़नगर के ग्राम लौहान का रहने वाला है। खेतीबाड़ी होने पर घर का खर्च चलता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *