
शिवपुरी में तस्कर से बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के नजदीक होते ही पुलिस की सख्ती भी कई गुना बढ़ गई है। हथियार तस्करों पर खासी निगाह है। अब शिवपुरी पुलिस ने ऐसे हथियार सप्लायर को पकड़ा है जो भितरवार से 1500-2000 रुपए में अवैध हथियार लाता था और इन्हें शिवपुरी में 4 से 5 हजार रुपये तक में बेच देता था। कुछ दिन पहले धार जिले से अंतराराज्यीय गैंग को पकड़ा गया था।
शिवपुरी पुलिस ने हथियार सप्लायर की निशानदेही पर बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने इस आरोपी की निशानदेही पर एक खेत पर बने कमरे में एक बोरी में छुपाकर रखे 19 देशी कट्टे, दो सिंगल शॉट, 315 बोर की बंदूक, 315 बोर के 23 जिंदा कारतूस को बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बड़ी संख्या में मिले हथियार
शिवपुरी में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आंढर गांव का रहने वाला उदयभान पिता प्रीतम रावत (35) अवैध हथियार बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने इस सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम को आंढर गांव भेजा। जहां नरेश पाल के कुआं के पास एक झोपड़ी से उदयभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच उदयभान ने भागने का भी प्रयास किया था। पुलिस ने उदयभान की तलाशी ली थी जिसमें उदयभान के पास एक देशी कट्टा और दो जिंदा राउंड मिले थे। बाद में इसकी निशानदेही पर बड़ी संख्या में और अवैध हथियार जब्त किए गए।
10 वर्षों से कर रहा है यह काम
पुलिस ने बताया है कि करैरा पुलिस ने 2 लाख 60 हजार रुपये की कीमत के 20 देशी कट्टों व दो 315 बोर की बंदूक और 25 जिंदा कारतूस आरोपी उदयभान की निशानदेही पर बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया है कि पकड़ा गया आरोपी पिछले 10 वर्षों से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज हैं। आरोपी सीहोर, दतिया और करैरा थानों में दर्ज तीन मामलों का स्थाई वारंटी भी है। यह आरोपी दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी जिलों में भी हथियार सप्लाई करता था।