
थाना हाथरस गेट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
किशोरी घर से मंदिर के लिए निकली, पर घर वापस नहीं आई। घर वाले परेशान हो गए। सभी से पूछताछ की। कुछ युवकों ने बताया कि किशोरी को एक युवक अपने साथ ले जाते हुए दिखा। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी और किशोरी की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि 25 तारीख की दोपहर को उसकी 16 वर्ष बेटी घर से मंदिर गई थी। मंदिर के पास इमरान पुत्र नेता पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। मौजूद कुछ युवकों ने उसे बेटी को ले जाते हुए देखा।
जब शाम तक पुत्री घर वापस नहीं आई, तो सभी जगह तलाश गया। एक युवक ने बताया कि उनकी पुत्री को इमरान ले गया है । किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस किशोरी व आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। कोतवाली हाथरस गेट के प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी व आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।