Jhansi becomes the choice of domestic tourists, included in top-5 cities; Agra was also defeated

झांसी का किला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी समेत बुंदेलखंड की खूबसूरती पर्यटकों को खूब भा रही है। इसीलिए घरेलू पर्यटकों की पसंद वाले टॉप-5 शहरों में झांसी शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की इस साल की रिपोर्ट इसकी पुष्टि करती है।

पर्यटकों को लुभाने में झांसी ने ताजमहल को लेकर दुनिया में मशहूर आगरा तक को पछाड़ दिया है। झांसी की पहचान रानी लक्ष्मीबाई के नाम से होती है। रानी की वीरता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। झांसी भारतीय इतिहास के समृद्ध शहरों में से एक है।

यहां की वास्तुकला इतिहास प्रेमियों के बीच बहुत पसंद की जाती है। एकांत और खूबसूरत वातावरण तलाशने वाले लोगों को भी यह जगह खूब पसंद आती है। हालांकि, ज्यादातर लोग यहां रानी लक्ष्मीबाई का किला देखने के लिए आते हैं। साथ ही रानी महल, राजा गंगाधर राव की समाधि स्थलों पर भी खूब पर्यटक जाते हैं।

इतिहास के पन्नों में वीरता की नगरी के तौर पर दर्ज झांसी में दिनों दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। यूपी पर्यटन विभाग की सालाना रिपोर्ट भी इसकी पुष्टि करती है। बड़े शहरों को पछाड़ते हुए झांसी पर्यटकों की पसंद वाला यूपी के पांचवां शहर बन गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें