MP Election 2023: Digvijay Singh reached Ujjain, attacked Sidhaniya, said – those who are sold have been sold

दिग्विजय सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान वे हाथ जोड़कर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बिकने वाले थे बिक गए अब कांग्रेस में बिकने वाला कोई नहीं है। सिंधिया कहीं से भी चुनाव लड़ें पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे, जिन्होंने गर्भगृह के बाहर चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने पंडितों के माध्यम से बाबा महाकाल को जल अर्पित करवाया और पुष्पहार भी अर्पित किया। मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि मध्यप्रदेश में 20 वर्षों से भाजपा की सरकार है इस दौरान सिर्फ 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान भाजपा ने किसी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की जमीन छीन ली गई उन पर अत्याचार किया गया और उनके पट्टे कैंसिल कर उनकी जमीनों पर अधिकार समाप्त कर दिया गया। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें