भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट ने जितना कांग्रेस को चौंकाया है उतना ही इस लिस्ट में शामिल दिग्गज भी चौंक गए हैं। मध्यप्रदेश का रण जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिग्गजों पर दांव लगाया है। इंदौर 1से पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय खुश होने की जगह चिंतित हैं। वो चिंतित हैं अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के राजनैतिक भविष्य को लेकर। हाल ही में अपनी पहली सभा के दौरान उन्होंने खुद कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, अब वे बड़े नेता हैं और जनता के सामने हाथ नहीं जोड़ना चाहते।