अब डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या 53 पर पहुंची

ललितपुर। ग्राम बंट में बुधवार को डायरिया का सिर्फ एक मरीज और मिला, हालांकि उसका इलाज गांव में ही किया जा रहा है। अभी तक गांव में 53 मरीज डायरिया की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं। अभी आठ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।

ग्राम बंट में डायरिया मरीज निरंतर निकल रहे हैं। बुधवार को एक मरीज को डायरिया की शिकायत मिली, हालांकि हालत गंभीर न होने के कारण उसका इलाज टीम मरीज के घर पर ही कर रही है। हैंडपंप का दूषित पानी पीने से यह संक्रमण फैला था, हालांकि हैंडपंप का हत्था निकाल दिया गया। लेकिन चौथे दिन भी मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

22 सितंबर को पांच वर्षीय लड़की विशाखा की मौत स्वास्थ्य विभाग के लिए गुत्थी उलझी हुई है। अभी तक डायरिया से मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम इसकी जांच कर रही है। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. देशराज ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य होती जा रही है। अधिकांश मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पर आ गए हैं। साथ ही बच्ची की डायरिया से मौत की पुष्टि नहीं हो पा रही है। इस संबंध में जिला चिकित्सालय से मरीज की केस हिस्ट्री मंगाई जा रही है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *