– डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में होंगी स्थापित
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) की फैक्टरी का निर्माण शुरू हो गया है। अब 20 और कंपनियां यहां अपने कारखाने स्थापित करेंगी। यह कंपनियां बीडीएल को छोटे-छोटे उपकरणों की आपूर्ति करेंगी।
डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में बीडीएल को 455 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। कंपनी ने यहां अपनी फैक्टरी की स्थापना का काम शुरू कर दिया है, जो अगले डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। बीडीएल के साथ अब 20 अन्य कंपनियां भी यहां अपनी यूनिट लगाने जा रही हैं। यह कंपनियां ऑर्डर पर बीडीएल की जरूरत का सामान बनाएंगी। कंपनियां वे उत्पाद तैयार करेंगी, जिनकी रक्षा मंत्रालय द्वारा बाहर से खरीद की इजाजत दी गई होगी।
बता दें कि बीडीएल का मुख्यालय हैदराबाद में है। अभी बीडीएल द्वारा हैदराबाद की छोटी-छोटी कंपनियों से मेटेरियल लिया जाता है। झांसी में उत्पादन के दौरान बीडीएल के लिए हैदराबाद से माल मंगाना महंगा साबित होगा। इसके अलावा इसमें समय भी खासा जाया होगा। ऐसे में बीडीएल के प्लांट के पास ही अन्य कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित करेंगी।
बड़े प्लांटों के इर्दगिर्द एंसिलरी यूनिट स्थापित होती हैं। इसी प्रकार बीडीएल के साथ भी कई यूनिट लगेंगी, जो बीडीएल को अपने माल की आपूर्ति करेंगी। – मनीष चौधरी, उपायुक्त उद्योग