– रानी महल के सामने मकान खाली करने के दिए नोटिस, चलेगा बुलडोजर

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। रानी महल के सामने नगर निगम की जमीन पर करीब 40 सालों से 10 पुलिस कर्मचारियों द्वारा कब्जा करके बनाए गए आवासों को खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है। यहां पर निगम द्वारा बुलडोजर चलाया जाएगा।

करीब चालीस साल पहले रानी महल में कोतवाली थी। तब झांसी नगर पालिका ने पुलिस विभाग को अपना कार्यालय संचालित करने के लिए महल के सामने की जमीन दे दी थी। यहां से कोतवाली स्थानांतरित हुई, इसके बाद कार्यालय की जगह पर पुलिस कर्मचारियों ने अपने आवास बना लिए। नगर निगम को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने करीब 10 हजार स्क्वॉयर फीट पर कब्जा कर बने घरों पर बुधवार को नोटिस चस्पा कर दिया। अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि आवासों की जांच कराई गई है तो पाया गया कि वर्तमान में कोई भी पुलिस कर्मचारी यहां नहीं रहता है। न ही इनमें से कोई पुलिस कर्मी झांसी में तैनात है। किसी ने अपने परिजनों तो किसी ने जान-पहचान वालों को इन आवासों में ठहराया हुआ है। कई सेवानिवृत्त भी हो गए हैं। कार्यालय के लिए दी गई इस भूमि पर मकान नहीं बनने चाहिए थे। पुलिस अफसरों को भी पत्र लिख दिया गया है। साथ ही सात दिन में घर खाली करने के लिए नोटिस दे दिए हैं।

तिलक मार्केट में दुकान का काम रुकवाया

झांसी। तिलक मार्केट में बुधवार को एक दुकान पर बिना अनुमति हो रहा निर्माण कार्य नगर निगम की टीम ने रुकवा दिया। प्रवर्तन दस्ता प्रभारी बृजेश वर्मा ने बताया कि बिना अनुमति दुकान के मूल स्वरूप को नहीं बदला जा सकता है। इसलिए ये कार्रवाई की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें