उरई। पीलीकोठी के पास बुधवार को चेकिंग करने पहुंची टीम के साथ मारपीट हो गई। लोगों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली की तरफ कूच किया गया। हंगामा बढ़ता देख टीम ने माफी मांगी और कार्रवाई नहीं करने की बात कही।
नगर में शंट मीटर के नाम पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पीलीकोठी के पास बुधवार की सुबह बिजली टीम चेकिंग करने पहुंची थी। जिसके बाद कई घरों में चेकिंग की और मीटर उखाड़ लिए। सुबह-सुबह टीम को देखकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद विवाद होने लगा। टीम मौके से भागकर कोतवाली पहुंच गई। जिससे गुस्साए लोग भी कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। टीम के कार्रवाई न करने की बात पर लोग माने। मोहल्ले के रामशंकर,सुशील,संजय दुबे, गोविंद, राहुल आदि लोगों ने शिकायत कि विजिलेंस प्रभारी आलोक खरे, एई नवीन जिंदल अपनी ने टीम के साथ लोगों के मीटर उखाड़ने शुरू कर दिए। कई लोगों से 50 हजार रुपये की मांग की। न देने पर मुकदमा लिखने की धमकी दी।
अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने बताया कि हंगामे की शिकायत आई थी। किसी भी प्रकार की वसूली नहीं हो रही है। मीटर चेक करने के साथ उपभोक्ताओं का डाटा लिखा जा रहा है। किसी के कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं। लोग कार्यालय आकर शिकायत कर सकते हैं। समय से बिल जमा करे। किसी के घर टीम नहीं जाएगी।